Moral Stories In Hindi | Short Moral Stories हिंदी कहानियाँ Natural

Last updated December 8, 2021 Copy

Welcome to your first recipe!

Start by clicking the Recipe Editor tab above so you can begin adding ingredients.


ये Moral Stories In Hindi है। जो आपको और आपके बच्चो को सिखाती है की बेहतर व्यक्ति केसा होता है। इस कहानियो के जरिये आप सम्मान और आदर करना और अच्छे से सिख सकते है। जीवन में इन बातो को अपना कर अपने व्यक्तित्व को सुधार सकते हैं।

**

  1. धैर्य और समझदारी Top 10 Best Moral Story in Hindi

**

एक व्यक्ति सुकुमार अपनी गरीबी की वजह से अपने वृद्ध माता पिता और अपनी गर्भवती पत्नी कर दूसरे प्रदेश पैसे कमाने चला जाता है 18 वर्ष बोहोत पैसे कमाने के बाद वो वापस लौटने के लिए रास्ते में होता है उसे उसकी सीट के पास एक वृद्ध व्यक्ति मिलता है और बोलता यहा ज्ञान की कोई कदर नहीं है में अपना प्रदेश छोड़ कर यहा यहाँ आया और यहाँ किसी ने मेरी एक किताब नहीं खरीदी

वह बोहोत निराश था उसे निराश देख कर सुकुमार ने उससे एक Moral Stories In Hindi की किताब खरीद ली रास्ते में किताब वो पढ़ना नहीं चाहता था पर उसने किताब खोल कर देख ली उसमे एक लाइन ऊपर लिखी थी कोई कार्य करने से पहले और कुछ गलत बोलने से पहले 2 मिनट विचार जरूर करे।

सुकुमार तभी अपने घर पोहचता है उसने सरप्राइज देने की वजह से चुप चाप अपने घर में आता है तो वो अपने बेडरूम में देखता है तो वो हैरान हो जाता है।

वहा उसकी पत्नी के साथ कोई अन्य पुरुष सोया हुआ था उसे बोहोत क्रोध आता है उसने उन्हें मारने के लिए चाकू ले आता है पर उसे किताब की सिख याद् आ जाती है की कोई कार्य करने से पहले 2 मिनट सोचे तभी वो रुक कर पीछे हो जाता है और वो एक टेबल से टकरा जाता से जिसकी आवाज से उसकी पत्नी जाग जाती है और वो अपने पति को देखे कर बोहोत खुश होती है उसके गले लग जाती है

और रोती है और बोलती है की आपके बिना हम कितनी मुश्किल से जिए पर उसका पति अभी भी गुस्सा था तभी उसकी पत्नी उस पुरुष को जगा कर बोलती है जागो देखो तुम्हारे पिता जी आये है वो उठ कर सुकुमार के पैर छूता है तभी उसके सर की पगड़ी गिर जाती है और उसके बाल बिखर जाते है।

सुकुमार की पत्नी बोलती है। ये मेने इसे बेटे की तरह पाला है आप यहाँ नहीं थे तो इसके और अपनी सुरक्षा के लिए मेने इसे लड़का बना कर पला तभी।

सुकुमार बोहोत रोने लगता है और उनके गले लग जाता है।

ऐसी ही और कहानियो को पढ़ने के लिए आप हमारे Official Page पर visit करे। Click Here :- Top 10 Short Moral Stories In Hindi

**

  1. बहादुर लड़का Moral Stories in Hindi

**

अमेरिका में एक किसान था उसका एक बेटा था वह बचपन से बहुत बहादुर और परोपकारी था 1 दिन की बात है सुबह का समय था नदी के किनारे किनारे चलता हुआ जॉन पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था अचानक एक औरत के चिल्लाने की आवाज सुनी वह चिल्ला रही थी

बचाओ बचाओ मेरे बच्चे को डूबने से बचाओ उसका बेटा नदी में डूब रहा था बहुत से लोग दौड़े आए पर नदी के तेज धारा में कूदने के किसी की भी हिम्मत नहीं हुई आवाज सुनते ही बहादुर लड़का वह उधर दौड़ा उसने देखा कि एक बच्चा नदी में गिर गया था और पानी में बहा जा रहा था

उसने तुरंत अपने कपड़े उतारे और नदी में कूद पड़ा लोग उस साहसी बालक को देखे जा रहे थे पानी के तेज बहाव में तैरता हुआ वह बच्चे की ओर बढ़ रहा था थोड़ी ही देर में उसने नदी में बहते हुए बच्चे को पकड़ लिया फिर उसे अपनी पीठ पर लाद कर नदी किनारे पर आ पहुंचा बच्चे की मां ने और दूसरे लोगों ने उस बहादुर बच्चे को गले लगा लिया और उसकी खूब प्रशंसा हुई।

आओ तुम्हें बताएं कि वह वीर बालक कौन था वह बालक था जॉर्ज वॉशिंगटन जो बड़ा होकर अमेरिका का राष्ट्रपति बना।

Moral of The Story

सिख: जब कोई मुसीबत में होता है तो उसे बचाये उसका उपाए ढूंढे न की मनोरजन करे फोटो और वीडियो बनाये बल्कि उसे बचाये कभी हमारे या हमारे अपने किसी के साथ ऐसा हो तो कोई बस देखता रहे तो हैं भी बोहोत दुःख और पछतावा होगा।

ऐसी ही और कहानियो को पढ़ने के लिए आप हमारे Official Page पर visit करे। Click Here :- Top 10 Short Moral Stories In Hindi

Nutrition Facts

Amount Per Day
0% Carb, 0% Protein, 100% Fat
Calories0
% Daily Values*
0%
Total Carbohydrate0g
0%
Dietary Fiber 0g
0%
Protein0g
0%
Total Fat0g
Saturated Fat0g
Monounsaturated Fat0g
Polyunsaturated Fat0g
0%
Omega-3 Fatty Acids0g
0%
Omega-6 Fatty Acids0g
Cholesterol0mg
* Percent Daily Values are based on "My Profile". You may use the Nutrient Calculator to personalise your own profile, then select it from the list on the Recipe Editor tab.
Nutrient Profile: My ProfileChange

No reviews yet - why not add the first one?

Add Review